श्री कृष्ण “नंदलाला” को हम सब जानते है उनकी नटखट अदाएं सबको प्यारी लगती है । श्री कृष्ण पूजा का बड़ा ही महत्व है । इस पूजा को अगर जन्माष्टमी के दिन किया जाये तो उनका लाभ दो गुना तीन गुना बढ़ जाता है , और भगवान श्री कृष्ण के शुभ आशीष प्राप्त होते है। जो व्यक्ति जन्माष्टमी को श्री कृष्ण पूजा करता है, वह ऐश्वर्य और मुक्ति को प्राप्त करता है। आयु, कीर्ति, यश, लाभ, पुत्र व पौत्र को प्राप्त कर इसी जन्म मे सभी प्रकार के सुखो को भोग कर अंत मे मोक्ष को प्राप्त करता है। जो मनुष्य भक्तिभाव से श्रीकृष्ण की कथा को सुनते है, उनके समस्त पाप नष्ट हो जाते है। वे उत्तम गति को प्राप्त करते है।