प्रश्न ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिस से व्यक्ति अपने साथ होने वाली घटनाएं और भविष्य में होने वाली घटनाओ का अंदाजा प्राप्त कर सकता है |
जानिए कैसे होता है प्रश्न ज्योतिष ?
जब व्यक्ति अपनी साथ होने वाली घटनाएं या फिर कोई काम या फिर भविष्य में होने वाली घटना के बारे में जानना चाहता है , तो जब किसी व्यक्ति के दिमाग में कोई प्रश्न आता है जैसे मुझे किसी काम में सफलता मिलेगी की नही या फिर मेरे लिए कौन सा फील्ड अच्छा रहेगा ? ऐसे कई सारे प्रश्न होते है तब प्रश्न कब हुआ वो समय पर गौर किया जाता है और वो प्रश्न समय के अनुसार कुंडली बनती है और उसका निराकरण होता है |
इसका एक लाभ ये भी की अगर किसी व्यक्ति के पास उसके जन्माक्षर या कुंडली नहीं है या फिर जन्म दिनांक या समय याद नहीं है तो वे प्रश्न ज्योतिष का उपयोग करके अपने प्रश्नों का उकेल ला सकते हैं |