हीलिंग के बारे मे जानना अति आवश्यक है समग्र ब्रह्माण्ड उर्जा का बना हुआ है , ऊर्जायुक्त है और ऊर्जारूपांतर के योग्य नियमनुसार ही उसका संचालन और नियमन होता है। मानवी भी ऊर्जा का ही एक रूप है। जिसमे अनेक प्रकार के दुःख और सुख की ऊर्जा होती है। लेकिन वो आँखों से नहीं देखि जाती बस अनुभूति की जाती है। सुख के लिए सकारात्मक ऊर्जा होती है, और जितनी उसकी मात्रा होती है, उस प्रकार से उसके लाभ और फायदे होते है। उसी प्रकार से दुःख के लिए नकारात्मक ऊर्जा होती है।
लेकिन नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा मे परिवर्तित की जा सकती है। सकारात्मक ऊर्जा की सकारात्मकता जैसे बढ़ाई जा सकती है, उसी तरह नकारात्मक ऊर्जा की नकारात्मकता कम की जाती है। हीलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा मे परिवर्तित करती है और सुख -शांति और समृद्धि प्रदान करती है और साथ ही साथ शेहत भी अच्छा बनाती है।
संपूर्ण जाग्रता से रोज हीलिंग करने से आत्मा की शुद्धि होती है। हीलिंग भी भक्ति का ही एक प्रकार है। जैसे हमने देखा की मानवी भी ऊर्जा का ही एक स्वरुप है और ये स्थूल शरीर मे एक दूसरा शरीर है, जिसे सुक्ष्म शरीर कहा गया है ये बात शास्त्रो एवं आधुनिक विज्ञानं ने भी कबुल की है।
हीलिंग का सरल अर्थ ये है की ये नकारात्मक ऊर्जा जो दुःख और पीड़ादायक है उस ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा जो सुख और शांति देती है उस ऊर्जा मे परिवर्तितकरती है।
♦ हीलिंग से सकारात्मकता प्राप्त करने हेतु यन्त्र उपलब्ध है :
१. भूमि- वास्तु हाउस एनर्जीकंवर्टर
२. सेल्फ हीलर – अक्टिविटर
३. सुपर हीलर
४. गले मे पहनने के लिए श्री यन्त्र लॉकेट
५. श्रीपर्णी मेरु (श्री यन्त्र )
६. कॉस्मिक पावर कार्ड
♦ जानिए क्या है हीलिंग के फायदे –
→ दिव्य चैतन्य शक्ति को को बढाती है और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है।
→ मन और ह्रदय को निर्मलता और विशालता प्रदान करती है।
→ दिव्य चेतनाओं को जगाकर समझशक्ति,यादशक्ति और एकाग्रता बढाती है।
→ सकारत्मक ऊर्जा शरीर को शुद्ध एवं शक्ति प्रदान करती है।
→ हीलिंग (ध्यान ), सकारत्मक ऊर्जा मानसिक अशांति को दूर करती है।