फेंगशुई के रूप में हो रहे प्रसिद्ध 200 वर्ष तक जीने वाले और अपने पूरे जीवनकाल में 3 इंच से अधिक नहीं बढ़ने वाले सिंगापुरी कछुए फेंगशुई के रूप में घरो-दुकानो में रखे जाने लगे हैं। चीनी मान्यता के अनुसार कछुए की लंबी उम्र के कारण इसे घर-दुकान पर रखने से सुख, शांति, उन्नति के साथ ही घर के सदस्यों की उम्र भी लंबी होती है। आजकल कई व्यापारी अपनी कपड़े की दुकान पर सिंगापुरी कछुए को फेंगशुई के रूप में रखते है। लगभग 500 रु. में मिलने वाले दो से ढाई इंच लंबे इन कछुओं की उम्र 200 वर्ष होती है, पर अपन पूरे जीवन में ये तीन इंच से अधिक नहीं बढ़ते। दिखने मे अत्यंत आकर्षक इन कछुओं की खुराक बाजार में 90 रु. में 45 ग्राम मिलने वाला रेडीमेड फूड है और यह 45 ग्राम फूड 1 माह तक चलता है। एक व्यापारी को दो माह पूर्व एक मित्र द्वारा भेंट किए गए इस कछुए को वे दिनभर अपने काउंटर पर काँच के पानी भरे जार मे रखते है, किंतु दुकान बंद करने के बाद उसे पक्की फर्श पर छोड़ देते हैं। यह अभयचर प्राणी अत्यंत कुशलता से दोनों स्थानों पर अपने आपको ढाल लेता है। इन दिनों सिंगापुरी कछुए की माँग काफी बढ़ गई है।
by Pandit Dayanand Shastri.